उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में डीसीए जालौन द्वारा ज़िला स्तरीय U-16, और अंडर 23 ट्रायल मैच गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर हुआ पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा ।

अंडर 16 टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम बी 30 ओवरों में 116 रन बनाये टीम बी ने 28 ओवर खेलकर 245 रन पर ऑल आउट हो गई । डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका जिला स्तरीय ट्रायल में चयन होगा, चयनित खिलाड़ियों की एक टीम बनाई जाएगी जो जोनल ट्रायल के लिए चयनित होगी।

उन्होंने बताया कि ट्रायल मैच में पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, यूपीसीए के निदेशक श्याम बाबू, डीसीए के संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, उदयवीर सिंह , शरद श्रीवास्तव , हरेंद्र विक्रम सिंह , सचिन पाटकर, रिक्की सिंह मौजूद रहे।