लड़के की फट गया आंत, हालत गंभीर
लखनऊ। लखनऊ में दोस्तों के मजाक के चक्कर में एक ऐसी घटना हो गई जब नाबालिग की जान पर बन आई। किशोर की हालत गंभीर है और अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपियों से समझौता कर लिया है और वो इसके इलाज का खर्च उठा रहे हैं।
यह घटना यूपी की राजधानी लखनऊ हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के सामने एक हुंडई कार शोरूम वर्कशॉप की है। वहां काम करने वाले विकास शर्मा और अन्य चार वर्करों ने मिलकर 16 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा और मजाक में उसके प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर वाली मशीन डाला दी। जब पेट फूलने से युवक की तबीयत बिगड़ गई तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया। इसके बाद रात में लड़के की हालत बिगड़ने लगी और लड़का दर्द से कराहने लगा जिसके बाद परिजन उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर गए।
डॉक्टर ने पीड़ित की हालत देख उसे तत्काल केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं नाबालिग के बड़े भाई विकास त्रिवेदी ने बताया कि उसके छोटे भाई की स्थिति अभी ठीक नहीं है। उसने बताया कि 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया था क्योंकि उसके छोटे भाई की आंत फट गई थी साथ ही मल वाले रास्ते की झिल्ली भी डैमेज हो चुकी है। नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपियों ने किया समझौता
इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ा गया था लेकिन दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया। अस्पताल का सारा खर्च आरोपियों की तरफ से करने को लेकर उनमें सहमति बनी और दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया।