Oplus_131072

– उपखंड अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई 

झांसी। खडेनी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगार में पर लाईन मैन राजेश गोस्वामी उम्र 54 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल गोस्वामी अधिकारियों के आदेश पर विद्युत ट्रांसफार्मर की लाइन काटने के लिए गया था जिसमें उसने शटडाउन लिया था अचानक बिजली आपूर्ति हो ीजाने के चलते वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर बुरी तरह घायल हो गया लोगों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा चेकअप के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी गुरसरांय ललितेश यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है मृतक के परिजनों को विधुत विभाग की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी एवं दोषी के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।