~ वसीम ने व्यापारी को उतारा था मौत के घाट
झांसी । शहर कोतवाली क्षेत्र के तलैया मुहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले मुजफ्फर नगर के कारोबारी आबिद की उसके ही नौकर वसीम ने मुहर्रम में छुट्टी न देने व 15 हजार रुपए को लेकर हुए झगड़े में सरिया मार कर हत्या कर दी थी और कपड़ों से शव को जलाने का प्रयास किया था।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को वसीम को गिरफ्तार कर लिया है वसीम ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि आविद ने मुहर्रम पर भी छुट्टी नहीं दी थी. वहीं, 15 हजार रुपए सैलरी मांगने पर पीटा था। इस मामले में घटना की रात दोनों में मारपीट हुई थी। इस दइसके बाद उसने आविद की हत्या कर अपने कपड़े उसके ऊपर डालकर आग लगा दी थी। चम्मच इसके बाद कमरे से चाबी लेकर दुकान पहुंचा और 49 हजार रुपए लेकर भाग गया था।
पुलिस ने आरोपी से दुकान से उड़ाए गए रुपए व हत्या में प्रयुक्त सरिया बरामद कर लिया है।









