झांसी क्लब में होगा मतदान, 19 को लाइब्रेरी हॉल में मतगणना

झांसी। ज़िला अधिवक्ता संघ निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कचहरी के निकट झांसी क्लब में बुधवार को सम्पन्न होगी। 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 5 बजे शाम तक मतदान कराया जायेगा व 19 अगस्त को प्रात 10 बजे से अंतिम परिणाम घोषित होने तक मतगणना जिला अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी हॉल में सम्पन्न होगी।
मतदान शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहेगा एवं मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इस उद्देश्य से ड्रोन कैमरा से निगरानी करायी जायेगी तथा मतदान स्थल के गेट के बाहर की ओर वेरिकेडिंग रहेगी व मैन गेट के प्रवेश द्वार एवं निकासी गेट के 100 मीटर की दूरी के अन्दर किसी भी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार,होर्डिंग, बैनर, टैन्ट आदि लगाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस संदर्भ में सभी प्रत्याशियों को पूर्व से समाचार पत्रों के माध्यम से एवं लिखित सूचना देकर प्राप्ति भी एल्डर्स कमेटी द्वारा कर ली गयी है।
किसी भी प्रत्याशी का 100मीटर के अन्दर कोई भी प्रचार प्रसार के टैन्ट होर्डिंग पाये जाने पर एल्डर्स कमेटी द्वारा सख्त कार्यवाही‌ की जायेगी। मतदान स्थल पर मैन गेट पर टोकन मुख्य पण्डाल में मतपत्र दिया जाएगा। क्लब के पीछे की तरफ हॉल में मतदान करने के बाद कोई भी मतदाता/अधिवक्ता मतदान स्थल पर नहीं रहेगा। प्रत्याशियों का मतदान करने के बाद मतदान स्थल पर पुनः आना वर्जित रहेगा एवं समस्त प्रत्याशी मुख्य द्वार के बाहर ही रहेंगे।
बार कौंसिल उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा नामित सदस्य जानकी शरण पाण्डेय एवं अनुराग पाण्डेय पर्यवेक्षक के रूप में 17 अगस्त को झांसी आगमन करेंगे व पूरा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक झांसी क्लब में मतदान स्थल पर भी मौजूद रहेंगे। एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन व समस्त सदस्यों ने सभी अधिवक्ताओं से भी चुनाव शांतिपूर्ण कराने में सहयोग की अपील की है।
मतदाता अधिवक्ता को अपने साथ परिचय पत्र अथवा बार काउंसिल द्वारा प्रदत परिचय पत्र अथवा सीओपी नम्बर वाला प्रमाण पत्र लाना होगा। लेकिन उक्त अधिवक्ता का नाम भी वोटर लिस्ट में होना चाहिए। ऐसे अधिवक्ता जिनके सीओपी नम्बर वोटर लिस्ट में नहीं है और उन्हें बाद में प्रमाण पत्र मिल सके हैं वह प्रमाण पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे।उनके नाम सूची में होना चाहिए।
विगत चुनावों में देर रात्रि तक मतगणना चलने के कारण इस बार एल्डर्स कमेटी द्वारा टेबिलो की बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बार वोटरों की संख्या भी पहले से कम है, और मतगणना में अधिक विलम्ब न होने पाएं इसके लिए ज्यादा टेबिल लगाकर मतगणना को कम समय में पूरा किये जाने हेतु व्यवस्था की जाएगी। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर चन्द्रशेखर शुक्ला, उदय राजपूत, रामलखन बिलगइयाँ व फरीद अहमद शरीफ चुनावी मैदान में हैं तो वहीं महासचिव पद पर केपी श्रीवास्तव, रीतेश अग्रवाल व छोटेलाल वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शिवकेश दुबे,अजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार निगम, बालकिशन कुशवाहा व लालता प्रसाद मच्छे , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शंकर सिंह, सुभाष चन्द्र राय, विकास यादव व बृजेश कुमार , संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार खरे, सुनील पटेल, अविनाश मिश्र, भारती अहिरवार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए चन्द्र कुमार उपाध्याय, यशोवर्धन बजाज, सूर्यकुमार राय, अभिषेक निगम, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए हिमांशु सक्सेना, जीत सिंह, संकल्प भारती, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक पटैरिया, हरीश केशरिया, प्रतिपाल सोनी, साधना सिंह, अमित कुमार साहू, रामजी श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार माहौर भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य पद के लिए अरविंद कुमार सक्सेना, अतुल कुमार चिमेडिया, नरेंद्र अग्रवाल, राजेश पांडे, शरीफ अहमद, विजय सिंह ठाकुर, बृजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, अजय गोयल, गणेश रायकवार, मोहन प्रकाश खरे, संजीव कुमार चतुर्वेदी एवं कनिष्ठ सदस्य पद के लिए दयाराम प्रजापति, राहुल शर्मा, हैरान सिंह यादव, समीर तिवारी, अभिषेक कुमार साहू, अजहर कदीर, अमित कुमार शर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, अरुण परिहार, नवीन मट्टू, लाखन सिंह अहिरवार, बहादुर सिंह, अमित कुमार पचौरी, प्रशांत शर्मा, जगजीवन मिश्रा, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ व पवन नगाइच चुनाव मैदान में हैं।