झांसी। सहकार भारती की झांसी महानगर शाखा के तत्वाधान में आयोजित सहकारिता सप्ताह का समापन रक्सा के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकार भारती झाँसी विभाग के विभाग संयोजक अंचल अड़जरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्सा साधन सहकारी समिति के सभापति बनवारी साहू उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग से आये सतीश पचौरी एवं रक्सा साधन सहकारी समिति के सचिव राजकिशोर गुप्ता ने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों व सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किसान एवं क्षेत्रीय आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय किसानों को खाद एवं यूरिया की बोरियां वितरित की गयीं। संचालन एवं आभार संगठन के महामंत्री उदय सोनी ने व्यक्त किया।