डॉ० संदीप ने नव्या को मिस बुंदेलखंड का ताज पहनाया
झांसी। एस.के. इवेंट कंपनी एण्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस मुंबई और एस.के. अकैडमी ऑफ़ आर्ट सोसायटी के सौजन्य से बुंदेलखंड झाँसी में तीन दिवसीय बुंदेलखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पंडित रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी, प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री भारत सरकार, समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी, अरविन्द वशिष्ठ, व्यापारी नेता संजय पटवारी आदि उपस्थित रहे। फेस्टिवल में लगभग 50 से ऊपर शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, एल्बम सॉन्ग स्क्रीनिंग किए गये, इसके अतिरिक्त डायरेक्टर प्रोड्यूसर समीर खान की हिंदी फीचर फिल्म “मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड- द वूमेन पावर” फिल्म के सभी कलाकारों के साथ शॉर्ट प्रीमियर भी बिग स्क्रीन पर प्रस्तुत किया गया।
फेस्टिवल में यूट्यूबर्स से लेकर बड़ी बड़ी फिल्मों के निर्माता निर्देशको ने भी हिस्सा लिया। फेस्टिवल में बुंदेलखंड की फिल्म “मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड द वूमेन पावर” सबसे आगे रही, इस फिल्म ने नई युवा पीढ़ी को अच्छा संदेश दिया और महिलाओं को भी प्रोत्साहन देने में कामयाब रही। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। इस फिल्म के लास्ट में सेलिब्रेशन सॉन्ग ने दर्शकों व फिल्म की पूरी टीम को सिनेमा थियेटर में थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने “मैं हूं मिस बुंदेलखंड न. 1” गीत पर नृत्य कर प्रसन्नता जाहिर की। इस फिल्म में मुंबई के कलाकारों के अलावा हमारे बुंदेलखंड के कलाकारों को भी अवसर दिया गया। सभी कलाकारों का स्पेशल गेस्ट द्वारा सम्मान भी किया गया।
इसी कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता “घर बैठे टैलेंट दिखाएं” की विजेता रहीं उरई निवासी नव्या पाराशर जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर मिस बुंदेलखण्ड का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा नव्या को मिस बुंदेलखंड का ताज पहनाकर और ट्रॉफी देकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुंबई से आए बॉलीवुड राइटर भोलू खान सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।