– कोरोना से छुटकारे हेतु 1.15 करोड़ की मशीनरी व आयुर्वेद दवाओं का वितरण
झांसी। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना को पछाड़ने सांसद अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के माध्यम से लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये कीमत के उपकरण व दवाएं पहुंचाने के लिए सांसद सेवा रथ सर्किट हाउस से रवाना कर दिया। यह उपकरण व दवा आदि संसदीय क्षेत्र को निशुल्क वितरित किये जायेंगे।
सांसद सेवा रथ को क्षेत्र में रवाना करते सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। फिर भी जो कमी सामने आ रही है उसे देखते हुए न्यास ने आक्सीजन कंसंट्रेटर, Bi-pap मशीन, पल्स आक्सिमिटर, आयुष काढ़ा आदि संसदीय क्षेत्र के लगभग 200 गांव में बांटने का अभियान शुरू किया है। शुरुआत में 11 Bi-pep मशीन, 10 लीटर क्षमता के 10 कंसंट्रेटर, 200 ऑक्सिमीटर, बैद्यनाथ निर्मित 30 हजार बोतल आयुष काढ़ा वितरित किया जाएगा। गौरतलब है कि वेंटीलेटर के संचालन में तकनीकी स्टाफ की कमी के आड़े आने पर Bi-pep मशीन भेंट की गई है। यह मिनी वेंटिलेटर के रूप में काम करती हैं और इन्हें कोई भी चला सकता है। सांसद ने बताया इसके साथ ही रानीपुर व महरौनी में सांसद निधि से आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि झांसी में मेडिकल कॉलेज में अर्थ निर्मित 500 बेड वाले वार्ड को चालू कराने के लिए 70 से 75 करोड़ रुपए की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार किया है। फंड सरलीकृत होते ही मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस रोग के इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पिछले दो माह में इस इंजेक्शन की खरीद का ब्यौरा ड्रग इंस्पेक्टर से मांगा गया है। तकनीकी स्टाफ व चिकित्सकों की कमी को दूर करने हेतु उन्होंने सरकार से बीएएमएस चिकित्सकों का उपयोग इस महामारी के दौर में करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर सांसद ने जिलाधिकारी आंद्रा वामसी को उक्त उपकरण भेंट किए। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, अभिनव गौड़, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अन्य समाज सेवी भी आये आगे : सांसद अनुराग शर्मा द्वारा लगातार जन मानस की लिए सेवा कार्य किये जा रहे है, इन्ही कार्यों से प्रेरित होकर झाँसी के अन्य समाज सेवी भी अपना सहयोग देने के लिए आगे आये हैl जिन्होंने 5 माइक्रोटेक 10 लीटर ऑक्सीजन कांट्रेक्टर सहयोग स्वरुप दिए हैl झाँसी निवासी स्काई टावर के मालिक संजय अरोरा तथा कपिल खन्ना ने 3 माइक्रोटेक 10 लीटर ऑक्सीजन कांट्रेक्टर तथा पुरी डीजल के मालिक संजीव पुरी एवं द बेकर्स फैक्ट्री के मालिक दिनेश सेठी ने 2 माइक्रोटेक 10 लीटर ऑक्सीजन कांट्रेक्टर झाँसी की जनता के लिए दान दिएl पिछले कोरोना काल में भी स्काई टावर के संचालकों द्वारा झाँसी की जनता को खाद्य सामग्री तथा मास्क निरंतर रूप से उपलब्ध कराए गए थेl













