झांसी। 19 मई को झांसी रेलवे स्टेशन यार्ड में गृहकलह से त्रस्त युवती को नवजात के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने से आरपीएफ ने बचा लिया।

दरअसल, रेलवे स्टेशन यार्ड में एफ केविन दिल्ली एन्ड पर तैनात आरपीएसएफ स्टॉफ़ आरक्षक हरिश्चंद्र तथा आरक्षक नीरज शुक्ला द्वारा 19 मई को करीब 18:30 बजे सूचना दी गई कि 20 वर्षीय युवती अपने नवजात बच्ची के साथ आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर आई है। इस पर उसे अबिलंब रेलवे ट्रैक से हटाने के निर्देश देकर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह रजावत, स.उ.नि. संजय प्रताप कुशवाहा, महिला आरक्षी रूमा घटनास्थल पर पहुंच गए। पूछताछ में युवती ने अपना नाम अफसाना पत्नी शाहरुख निवासी-पुलिया नंबर 9, न्यू रेल गंज मोहल्ला ठकुरयाना थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया। उसका कहना था कि वह गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या की नियत से आई थी परंतु आरपीएफ द्वारा रोका गया। बाद में समझा बुझाकर महिला आरक्षी के साथ उक्त युवती को पोस्ट पर लाकर  उसके पति शाहरुख को सूचना दी गयी। पोस्ट पर पति-पत्नी को समझाया गया। इस पर युवती पति के साथ घर जाने को राजी हुई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक एके यादव के निर्देश पर उपनिरीक्षक आर.एस. राजावत द्वारा ऊक्त युवती को उसके पति शाहरुख की सुपुर्दगी में लेकर सकुुुशल घर रवाना किया गया।