झांसी। झांसी रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सेवा, देश हित में ऑक्सीजन के परिवहन के साथ-साथ अपने रेल अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल पर भी निरंतर ध्यान दिया जा रहा है I इसी क्रम में मंडल रेल चिकित्सालय, झांसी द्वारा एक अहम कदम उठाते हुए, कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए विस्फोटक फैलाव व महामारी की गंभीरता के दृष्टिगत मंडल चिकित्सालय में 9 नियुक्तियां की गयी हैं I यह नियुक्तियां संविदा आधार पर महामारी के दौरान मरीजों की अत्यधिक देखभाल आदि हेतु की गयी हैं I नियुक्तियों में 6 पद पैरा मेडिकल नर्सिंग अधीक्षक, 1 पद फार्मासिस्ट तथा 2 पद लैब सहायक भर्ती किये गए हैं I सभी के द्वारा कार्य ग्रहण कर लिया गया है I मंडल चिकित्सालय द्वारा लिए गए इस निर्णय से निश्चित तौर पर रेलकर्मियों के इलाज में देखभाल तथा चिकित्सालय की कार्य दक्षता में सुगमता आएगी तथा उच्चीकरण होगा I गौरतलब है कि इसके पूर्व संंंविदा पर दो चिकित्सकों की पहले ही तैनाती की जा चुकी है।
आतंकवाद विरोध दिवस मनाया
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी में आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया I इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ओपी दिनेश वर्मा व वरि0 मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य सभी अधिकारियों को देश की विघटनकारी ताकतों, हिंसा फैलाने वाले देशविरोधी तत्वों से डटकर मुकाबला करने की शपथ ऑनलाइन माध्यम तथा स्टेशनों, कार्यालयों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शपथ ग्रहण करायी गयी I
इस उपलक्ष्य में मंडल के स्टेशन झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, महोबा, बबीना, उरई आदि सभी विभागों, कार्यालयों, डिपो आदि पर उपस्थित रेलकर्मियों तथा यात्रियों को भी शपथ ग्रहण करायी गयी।