झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि प्रदेश में कोरोना से मृतक व्यापारियों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए ! करोना महामारी से प्रदेश के हजारों व्यापारी की मृत्यु हो चुकी है जिसमें से सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति जर्जर है एवं परिवार के लालन – पालन में भी अब समस्या आ रही है।

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने पत्र में मांग की है कि प्रदेश के जो भी व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं व कोरोना से निधन हो गया है, उनके परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए जिससे भुखमरी की कगार पर पहुंचे परिवार अपना जीवन यापन कर सकें एवं फिर से आर्थिक दृष्टिकोण से खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि एक और जहां सरकार ने एक अच्छा कदम उठाते हुए कोरोना से सरकारी कर्मचारियों को मृत्यु के दौरान नौकरी और आर्थिक मदद देने की घोषणा की है ऐसे में प्रदेश का व्यापारी सरकार से यह भी अपेक्षा करता है कि सरकार का राजस्व का खजाना भरने वाला व्यापारी आज संकट में है तो सरकार भी उन की आर्थिक मदद करें। कैट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी ने व्यापारियों को करोना योद्धा बताते हुए कहा है कि संकट के समय में व्यापारी हमेशा प्रदेश और देश की मदद करने में अग्रणी भूमिका निभाता है ऐसे में उन परिवारों की ओर से मदद की जाए जो आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।