इंस्पेक्टर ने घटना से किया इंकार, असिस्टेंट कमांडेंट ने की जांच
महोबा (संवाद सूत्र)। झांसी रेल मंडल के महोबा स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात स्टाफ पर आरोप लगाया गया है की रेलवे कॉलोनी के पास सार्वजनिक ग्राउंड में डेरा डाले कचरा बीनने वाले परिवार पर खाना बनाने के दौरान लाठी चला कर खदेड़ा व मासूम पर गाड़ी चढ़ा दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर महोबा ने आरोपों को फर्जी बताया है। इस मामले की असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ द्वारा जांच की गई है।
दरअसल, महोबा रेलवे स्टेशन के बाहर कालोनी के निकट सार्वजनिक ग्राउंड में कूड़ा कचरा बीनने वाला परिवार अस्थाई डेरा डाले हुए है। पीड़ितों का आरोप है कि डेरा हटाने के नाम पर महोबा आरपीएफ पोस्ट में तैनात कर्मियों ने उनके भोजन को फेंक दिया और डेरे में सो रही तीन वर्ष की मासूम बच्ची पर वाहन को चढ़ा दिया जिससे वह घायल हो गई है।
घायल मासूम बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर मंडल मुख्यालय से आज असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने पीड़ितों से भी पूछताछ कर हकीकत को जाना। इधर, इस तरह के मामले से महोबा इंस्पेक्टर ने साफ इंकार किया है। इसे आरपीएफ को बदनाम करने की साज़िश बताया गया है।









