पत्नी गंभीर, कंटेनर छोड़ कर भागे चालक की तलाश
झांसी। बुधवार सुबह कानुपर – झांसी हाईवे पर थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत महेवा तिराहे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कंटेनर चालक को तलाश रही है।
घुरैया टहरौली निवासी चतुर्भुज (40) सुबह पत्नी गीता के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार से मिलने झांसी आ रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है जैसे ही वह महेवा तिराहे के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित सिर के बल गिरने से चतुर्भुज की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गीता को भी सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से कंटेनर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।