Oplus_16908288

डुप्लीकेट रशियन मॉडल ने जारी किया वीडियो

झांसी। बिगेस्ट फेशन इवेंट्स के नाम पर झांसी में धोखाधड़ी का शिकार बनी डुप्लीकेट रशियन माडल की दास्तान ने साबित कर दिया है कि किस तरह से माया नगरी मुंबई में फिल्मी चकाचौंध के ख्वाब दिखाकर झांसी में लूटमार की जा रही है। नटवर लालों द्वारा बड़े बड़े सीने स्टारों के साथ फिल्मों या टीवी सीरियलों में काम दिलाने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है।

झांसी में अपनी पत्नी के नाम से बिगेस्ट फेशन इवेंट आयोजित करने वाले रेलवे में तैनात एक कर्मचारी बुंदेलखंड के कलाकारों की भावनाओं के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहा साथ ही उनसे रुपए ठगने का भी काम कर रहा है। इस रेलवे कर्मचारी पोल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर डुप्लीकेट रशियन मॉडल ने खोली है। इस माडल ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल करते हुए बताया कि एक कंपनी द्वारा उससे झांसी में एक इवेंट में अतिथि जजेज बनाने के नाम पर कुछ पैसे देकर उसकी मोबाइल से वीडियो बना ली।

माडल ने बताया कि इस वीडियो को इवेंट कंपनी संचालक और उसके साथियों ने सभी जगह वायरल कर बुंदेलखंड के युवा युवती कलाकारों को बड़ा मंच देने के नाम पर पैसे की लूट खसोट कर ली। मॉडल ने वीडियो में यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व इवेंट वालों ने उसे फोन पर कार्यक्रम निरस्त होने की जानकारी दी, किंतु इसके बावजूद इवेंट कंपनी और उससे जुड़े लोग मॉडल की वीडियो, फोटो आमंत्रण पत्रों और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे है।

मॉडल ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उसका इस आयोजन से कोई लेना देना नहीं और न ही वह इस इवेंट में आ रही है। आपको बता दे कि इस मॉडल के साथ धोखाधड़ी करने वाली इवेंट कंपनी रेलवे में बड़े पद पर तैनात एक कर्मचारी अपनी पत्नी के नाम से चलाता है। साथ ही वह कई इवेंट करा चुका लेकिन उसके सारे इवेंट गोपनीय रहते है। इवेंट कहा हो रहा कब हो रहा इसकी किसी को जानकारी नहीं रहती।