झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि बीते दिन बड़ागांव व चिरगांव में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पुलिस ने भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करते हुए जबरन सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, पार्टी की महिलाओं के साथ अभद्रता की, साथ ही हथियारबंद लाठी-डंडों के साथ खड़े पत्थरबाज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के ऊपर पत्थर बरसाए जिसकी वजह से पार्टी की कई महिलाएं घायल हुई, व प्रत्याशी को नामांकन करने से रोका साथ ही प्रत्याशी के ऊपर जान से मारने की नियत से पत्थरों और लाठी डण्डों से हमला किया इसके बावजूद भी उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न करने से साफ हो गया है कि पुलिस की मिलीभगत से भाजपा का निर्विरोध निर्वाचन कराने का षड्यंत्र सपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता से विफल हो गया। वहीं चिरगांव में भाजपाइयों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सपा प्रत्याशी रामनरेश यादव का पर्चा छीनने एवं जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिन्हें बचाने के लिए पहुंचे नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया गया। पुलिस ने हमलावर भाजपाइयों के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उल्टा पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव एवं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव समेत डेढ़ सौ से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया।

नामांकन दाखिल होने से बौखलाई भाजपा ने अपने बचाव में फर्जी मुकदमा कायम कराया है जिस्से दबाव बनाया जा सके और समाजवादी पार्टी मतदान में शामिल न हो सके। डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिस तरह से पुलिस ने भाजपा से मिलकर समाजवादी पार्टी के ऊपर दबाव बनाने और भाजपा के पक्ष में निर्विरोध निर्वाचन कराने की नियत से सपा प्रत्याशियों के खिलाफ फर्जी मुकदमों की कार्यवाही एवं प्रत्याशियों व पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया है यह लोकतंत्र मिटाने की बड़ी साजिश है। डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि इन मुकदमों और पुलिस के जबरिया अत्याचार की कार्यवाही से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले कम होने वाले नहीं है। समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ अन्याय और अत्याचार का विरोध करेगी, इसके लिए अपना खून भी बहाना पड़ेगा तो भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं में चन्द्रपाल सिंह यादव बनकर लोकतंत्र बचाने और जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी एवं पुलिस ने मिलकर निर्वाचन आयोग के नियमों का घोर उल्लंघन किया एवं लोकतंत्र की हत्या की व संविधान के अधिकारों का हनन किया है इसको लेकर निर्वाचन आयोग एवं महामहिम राष्ट्रपति जी से शिकायत करेंगे साथ ही पुलिस के द्वारा की गई फर्जी कार्रवाई के खिलाफ न्यायालय भी जाएंगे।