– समाजसेवी संदीप सरावगी ने नगरा में हैंडपंप व गौवंश को पानी की व्यवस्था का दिया आश्वासन
झांसी। संघर्ष सेवा समिति व गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमनगर नगरा में हाट के मैदान में संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी के संयोजन में गौ वंश को हरी घास खिला कर सेवा कार्य किया वहीं हरिशंकरी ( पीपल, बरगद, पाखरं) वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष/वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने निरंतर गौ वंश को हरी घास व पानी की व्यवस्था करने एवं हर जगह पशुओं के लिए पानी पीने के लिए टंकियों की स्थापना व समिति द्वारा चिन्हित स्थान पर हेड पंप लगवाने का भी आश्वासन दिया। सरावगी ने गौ सेवा करते हुए घोषणा की, कि जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो सड़क पर विचरण करने वाले गोवंश दिखाई नहीं देंगे, उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष-गौ सेवा समिति पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने कहा कि गौ माता में सभी देव विधमान हैं, गौ सेवा को ईश्वर तुल्य सेवा माना गया है। इसलिए गो सेवा से ही कल्याण संभव है। इस अवसर पर मुख्य रुप से नरेश मिश्रा (नगरा हाट ठेकेदार), रामकुमार साहू, डॉ.विवेक वर्मा, अमित पांडेय (वृक्ष पुरूष), सतेंद्र तिवारी, राहुल साहू (समाजसेवी), नरेश बुन्देला, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, इंदर गौतम, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, रामकुमार ज्ञानी, महेश साहू, सत्तार बाबा, चंद्रमोहन तिवारी, विश्वनाथ मिश्रा, रामसेवक, मयंक आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पं. सियारामशरण चतुर्वेदी गुरु जी ने व आभार संदीप साहू नगरा (युवा समाजसेवी) ने व्यक्त किया ।