झांसी। भारतीय मज़दूर संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 7 जून को झांसी में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु हुई बैठक में विभाग प्रमुख चंद्रकांत चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय मज़दूर संघ की प्रांतीय संरचना के 13 जनपदों कानपुर , कानपुर देहात , औरैया, इटावा, कन्नौज,फर्रुखाबाद , ललितपुर, उरई ( जालौन), बॉदा , महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी से सैकड़ो की संख्या में महिला प्रतिनिधि एवम् कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन की मुख्य अतिथि फिक्की फ्लो की अध्यक्ष पूनम शर्मा होंगी। अध्यक्षता पूर्वी उत्तर प्रदेश की मातृशक्ति की पालक अधिकारी डॉ संगीता गोखले करेंगी। मुख्य वक्ता श्रेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम रहेंगे । इस महिला सम्मेलन कार्यक्रम को वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को समर्पित करते हुए और महिला नेतृत्व एवं संपूर्ण मातृशक्ति का आदर्श मानकर उनको प्रोत्साहित करने के लिए व मातृशक्ति की आत्मशक्ति का बोध हो और इच्छाशक्ति रानी लक्ष्मी बाई की तरह जागृत करने हेतु ज़िला मंत्री द्वारा कार्यक्रम का नाम “मैं भी मनु “रखा गया है।
इस बैठक में ज़िला अध्यक्ष वेद पुरोहित, ज़िला संगठन मंत्री राजेश ठाकुरानी, ए के शुक्ला, ज़िला मंत्री सोनी दुबे , ज़िला कोषाध्यक्ष यक्षेष सनोरिया, हेमंत विश्वकर्मा, दयानिधि मिश्रा, अंजू गुप्ता, दीपाली कश्यप आदि ने विचार रखे। अंत में ज़िला मंत्री सोनी दुबे ने महिला शक्ति का आवाहन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया तथा कहा कि ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से ही महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन मिलेगा तभी मातृशक्ति 2029 में भारतीय लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकेंगी।