झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में एक शादी समारोह का पंडाल कूलर की हवा को लेकर जंग के मैदान में बदलने से अफरातफरी मच गई और जब जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया व पुलिस हरकत में आ गई।
जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी 28 मई को थी और शादी का पंडाल मोहल्ले में लगाया गया था। बारात भी निकट के ही क्षेत्र आवास विकास कालोनी से आई थी। समारोह में जयमाला आदि रस्म के बाद स्टेज़ पर बैठे दूल्हा -दुल्हन के साथ बाराती – घराती फोटो खिंचवा रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे। स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के लिए कूलर लगा था। कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी। ऐसे में स्टेज पर बैठे दुल्हा-दुल्हन का गर्मी से चेहरा लाल होने लगा। जब लड़की वालों ने उन्हें टोका, तो वह आक्रोशित हो गए और विवाद शुरू हो गया। इसी बीच मोहल्ले के कुछ युवकों ने बारातियों के साथ देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
कुछ ही देर में शादी का पंडाल जंग के मैदान में बदल गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर कुर्सियां चलीं। सामान बिखर गया और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़ कर उठ गये। देखते ही देखते विवाह समारोह अस्त-व्यस्त हो गया। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और बकाया रस्में पूरी की गई।
दूसरे दिन शादी में मारपीट की घटना की शिकायत लेकर दुल्हन की मां व भाई एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शादी में हंगामा मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस बीच घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोषियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।








