– Jhansi जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन व विस्तार

झांसी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की बैठक संजय फैरों की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होती है। योगी जी एवं मोदी जी द्वारा खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रह सकें इसके लिए ओपन जिम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अशीत बनर्जी ने बास्केटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए जल्द ही एक टूर्नामेंट कराए जाने का प्रस्ताव दिया। सदर विधायक द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिनमें संजय फैरो अध्यक्ष, अशीत बनर्जी सचिव, सूर्य प्रकाश अग्रवाल बॉबी कोषाध्यक्ष, संजय लॉन्गसन, गोकुल दुबे, दीपेंद्र सिंह ठाकुर, विजेंद्र राठौर उपाध्यक्ष, नारायण दास कुशवाहा, केशव कुमार, राम सिंह सिकोरिया संयुक्त सचिव, बृजेंद्र सिंह राठौर आय व्यय निरीक्षक, पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव कानूनी सलाहकार के अलावा राजेंद्र पचौरी, संतोष कुमार अग्रवाल गुलन्न सेठ, शिवाकांत सिंह चौहान, डॉ.सौरभ चौधरी, इकबाल सिंह खनूजा, श्रीमती भावना बनर्जी कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए। संरक्षक मंडल में डॉ बालमुकुंद अग्रवाल एवं मनमोहन गेड़ा शामिल किए गए।
बैठक का संचालन अशीत बनर्जी ने तथा आभार संजय लॉन्गसन ने व्यक्त किया। बैठक में डॉ.सौरभ चौधरी, भावना बनर्जी, दीपेंद्र सिंह ठाकुर, रविंद्र पचौरी, नारायण दास कुशवाहा, राम सिंह, इकबाल सिंह खनूजा, शिवाकांत सिंह, गोकुल दुबे, संतोष कुमार अग्रवाल गुल्लन आदि उपस्थित रहे।