झांसी। गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज- अम्बेडकर नगर में अशोक कुमार प्रजापति उपमुख्य टिकट निरीक्षक, ललितपुर की ड्यूटी बाँदा से बीना तक 8/9-07-2023 को थी।एक यात्री जिसका नाम नरेंद्र विश्वकर्मा उम्र 43 व दिशा उम्र 20, जो चित्रकूट से ललितपुर तक यात्रा कर रहे थे। यात्री का बैग गाड़ी में छूट गया और वह ललितपुर स्टेशन पर उतर गये । ट्रेन के ललितपुर स्टेशन से निकल जाने के बाद उन्हें ध्यान आया कि मेरा बैग ट्रेन मे ही छूट गया फिर वह टीसी आफिस पहुँचकर वहां ड्यूटी पर कार्यरत प्रियंका Sr.cc/tc को बैग छूट जाने के बारे में बताया।

प्रियंका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोन करके बैग के बारे में बताया। अशोक कुमार प्रजापति उपमुख्य टिकट निरीक्षक ने तुरन्त B3 की सीट 22, 24 pnr no 2464138864 पर जाकर देखा तो वहाँ पर बैग नही मिला।काफी देर तक खोजने के बाद 17 नंबर सीट के नीचे बैग मिला। वहां पर सभी यात्रियों को रात 01:30 जगाकर बैग के बारे में पूछा।फिर प्रियंका को फोन करके बैग के मिलने की सूचना दी और यात्री से बात करके उनको बीना स्टेशन बुलाकर सुबह 08:00 बजे उनका बैग हैंड ओवर कर दिया। बैग मिलने के बाद यात्री बहुत खुश हुआ और रेल विभाग की कार्यप्रणाली की भूरि भूरि प्रंशसा की।