झांसी । उमरे महाप्रबन्धक के वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी में प्रथम आगमन पर NCRES कारखाना झांसी की शाखाओं विविध समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।
1. रेलवे क्षेत्र में रेल द्वारा बनायी गयी सड़को का चौड़ीकरण (7.5 मीटर चौड़ा दो लेन) किया जाये तथा टूटी-फूटी सड़को का मरम्मत किया जाये, तिराहों तथा चौराहों पर नियमानुसार गोल चक्कर (सौदर्यकरण सहित) का निर्माण कराया जाये जिससे आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से रेल कर्मचारियों को बचाया जा सके।
2. हाट के मैदान से सीएमएलआर जाने वाली सड़क के बीच राईजिंग फ्लावर स्कूल से सीधे आने वाले (लगभग 10 मीटर) कच्चे सड़क को पक्का किया जाये जिससे बिना किसी दुर्घटना के आवागमन हो सके।
3. वर्कशॉप झांसी की समस्याओं को लेकर दिनांक 01.06.2022 तथा 02.06.2022 को उत्पन्न हुए विवाद में वर्कशाप के कर्मचारियों का दो दिन का वेतन काट दिया गया था परन्तु दिये गये मासिक लक्ष्य से अधिक उत्पादन होने पर कुछ कर्मचारियों का दो दिन का वेतन वापस कर दिया गया था परन्तु अभी भी कुछ कर्मचारियों का दो दिन का वेतन नही मिला है जिससे वे अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे है। अतः एनसीआरईएस की मॉग है कि जिन कर्मचारियों का वेतन प्रक्रियागत अड़चन के द्वारा नही मिल पा रहा है उन प्रक्रियागत अड़चनों को दूर कर बचे हुए कर्मचारियों के दो दिन का वेतन का भुगतान किया जाये।
4. कारखाना डिस्पेन्सरी को सब-डिविजन हास्पिटल का दर्जा दिया जाये एवं वर्कशाप में महिला कर्मचारियों की अधिक संख्या देखते हुए एक महिला डाक्टर की नियुक्ति की जाये।
5. वर्कशाप के बढ़ते हुए आउटटर्न के कारण शंटिंग के दौरान गेट के दोनो ओर अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती है जिससे राहगीरों के साथ-साथ वर्कशॉप के कर्मचारियों को ड्यूटी पहुँचने में काफी लेट होना पड़ता है तथा कभी-कभी सांयकाल में घंटों जाम में फसने के कारण घर पहुचने में काफी समय हो जाता है। अतः कर्मचारियों का विशेष आग्रह है कि हाट के मैदान से डीजल शेड के गेट तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये।
6. रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झांसी में भण्डार विभाग की पृथक यूनिट बनाते हुए पृथक सैंक्शन स्ट्रेंथ दी जाये।
7. तीनों कारखाने (वैगन वर्कशाप, सीएमएलआर, आरसीएनके) में हैल्पर से क्लर्क के पदोन्नति का अवसर प्रदान किया जाये।
8. तीनों कारखाने (वैगन वर्कशाप, सीएमएलआर, आरसीएनके) में खाली पड़े हैल्पर के स्वीकृत पदों को भरा जाये।
9. सीएमटी प्रयोगशाला में CMA(J.E) की पदोन्नति CMS (SSE) के लिये LCDE द्वारा की जाती है जबकि अन्य विभागों में J.E to SSE की पदोन्नति वरिष्ठता (SENIORITY) के आधार पर किया जाता है। अतः NCRES की मॉग है कि CMA(J.E) to CMS (SSE) की पदोन्नति भी वरिष्ठता के आधार पर की जाये।
सभी समस्याएं सुनकर महाप्रबंधक महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया|
इस अवसर पर सचिव इंद्र विजय सिंह, संजीव नायक अध्यक्ष घनश्याम दास, सुरेश मीणा, जे.पी सिंह, विमलेश पांडे, जगदीश कुमार, अजय चौहान अजय वर्मा, सचिन श्रीवास्तव, महेश यादव, राम नगीना यादव, राजीव कश्यप, विनय अग्रवाल, रमाकांत दुबे, रजत मौर्य, पृथ्वीराज चौहान, देवपाल सिंह आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे|