– चतुर्थ बाल्मिक समाज सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन सम्पन्न

 

झांसी। क्राफ्ट मेला ग्राउंड में आयोजित चतुर्थ बाल्मीक समाज सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी कर्मनाथ महाराज, विशिष्ट अतिथि रोहित कुमार मैहरौलिया विधायक त्रिलोकपुरी विधान सभा नई दिल्ली, मुख्य संस्थापक कार्यक्रम आयोजक रमेश चंद्र महर्षि एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.संदीप सरावगी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जीवन की शुरुआत करने जा रहे 14 जोड़े वर वधू को उपहार दिए,  कन्याओं के पैर छूकर बहिनों का आशीर्वाद लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी ने कहा चकाचौंध के इस दौर में दहेज लोभियों के विरोध में यह कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में दहेज प्रथा जैसी रूढ़िवादी व्यवस्था को खत्म करने के लिए सामाजिक व गैर सामाजिक संस्थाएं जो यह नेक कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस तरह के नेक काम में जहां भी मेरी जरूरत है मैं निस्वार्थ भाव से अपने आवाम के साथ खड़ा हूं, बहनों के लिए हमेशा सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मोहन राय बग्गन, संरक्षक अर्जुन चौधरी, संयोजक मंत्री अनिल हीरव सिंह, सरमन महन्त, राकेश गेंचर शिवपुरी, सीताराम नाहर ललितपुर, अजय करौसिया भांडेर, राजू बग्गान ओरछा, दिनेश मच्चल उरई, सोम कुमार, मनोज बाल्मिक उरई, राजेश गेंचर शिवपुरी, राजू बी एच ई एल, विशाल पारौचे, सतीश चौधरी,हेमंत घारू,मिथुन राय, प्रदीप गोहर, हरिमोहन, प्रशांत गोलू, गौरी शंकर, इंद्रजीत आदि वाल्मीकि समाज के गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल बाल्मिक ने व आभार कार्यक्रम अध्यक्ष किशन करौसिया ने व्यक्त किया।