प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही परिचालनिक कारणों से गाड़ी सं. 04122 (सिकंदराबाद-सूबेदारगंज) के दिन और समय को 09.09.23 से संशोधित किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार हैं –
गाड़ी सं. 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन-
सूबेदारगंज से- 04121, प्रत्येक गुरुवार दिनांक 07.09.23 से 30.11.23 = 13 फेरे
सिकंदराबाद से- 04122, प्रत्येक शनिवार दिनांक 09.09.23 से 02.12.23 = 13 फेरे
गाड़ी संरचना- एसएलआर/डी -02, सामान्य श्रेणी-04, स्लीपर श्रेणी-08, एसी तृतीय श्रेणी-07,
एसी द्वितीय श्रेणी-01 = 22 कोच

समय एवं ठहराव-
गाड़ी सं. 04121
सूबेदारगंज-सिकंदराबाद स्टेशन गाड़ी सं. 04122
सिकंदराबाद-सूबेदारगंज
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 1550 (गुरुवार) सूबेदारगंज 1000 (रविवार) —
1658 1700 फतेहपुर 0818 0820
1805 1810 कानपुर सेन्ट्रल 0715 0720
1918 1920 पुखरायां 0513 0515
1958 2000 उरई 0438 0440
2210 2215 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 0315 0320
0020 (शुक्रवार) 0022 बीना 0020 0025 (रविवार)
0210 0220 भोपाल 2120 2130
0400 0405 इटारसी 1910 1915
0900 0905 नागपुर 1325 1330
1305-1310 बल्ल्हारशाह 1015-1020
1409 1410 सिरपुर कागज़नगर 0929 0930
1459 1500 मंचिर्याल 0824 0825
1530 1531 पेद्दपल्ली 0749 0750
1643 1645 काजीपेट 0638 0640
2000 (शुक्रवार) — सिकंदराबाद — 0430 (शनिवार)