झांसी। 29 नवंबर को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच मेडिकल और वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल टीम के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुरेंद्र नाथ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस करा कर मैच का शुभारम्भ किया।

वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और मेडिकल टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिकल टीम ने निर्धारित 20 ओवर में से मात्र 10.5 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम 37 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसमें राजीव ने सर्वाधिक 5 रन मुकेश कुमार ने 5 रन ,ललित ने 4 रन ,सांवरमल ने 3 रन बनाए मेडिकल टीम को 14 अतिरिक्त रन मिले इस प्रकार मेडिकल की टीम का स्कोर 37 रन तक पहुंच सका।
वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार शाक्या ने चार ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए अनिल बिंद ने 12 रन देखकर 2 विकेट, सुरेश ने 2 विकेट, सी एल मीना ने 1 विकेट और त्रिलोक सिंह ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल ने यह लक्ष्य 1 विकेट खोकर 4.2 ओवर में प्राप्त कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें आनंद परिहार ने छह बॉल पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए, समय सिंह ने 11 बॉल पर नाबाद 13 रन तथा अभिषेक रायकवार ने 6 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
मेडिकल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शैलेंद्र संज्ञा ने 2 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच शानदार गेंदबाजी के लिए दीपक कुमार शाक्या को चुना गया। जिन्हें मुख्य अतिथि झांसी वर्कशॉप के उप मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री आर आर लाजरस ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
दूसरा मैच जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और टीआरएस टीम के मध्य खेला गया। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए, जिसमें हर्ष ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 बॉल पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए बृजेंद्र ने 15 रन प्रतीक मजूमदार ने 13 रन, दीपक ने 5 रन ,कमलेश यादव ने 9 रन तथा अंकित यादव ने नाबाद 3 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए टीआरएस टीम के अमित कुमार ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए, प्रिंस कुमार और हफीज खान को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीआरएस टीम मैं 16.02 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।
शानदार बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 57 बॉल पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए मधुर पांडे ने 29 बॉल पर 34 रन ,प्रिंस कुमार ने 6 रन तथा मुखराज मीना ने नाबाद 2 रनों का योगदान दिया।
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कमलेश यादव और अंकित यादव ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच अश्विन को चुना गया जिन्हें इंस्टिट्यूट कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद ने ट्राफी देकर पुरस्कार किया। मैच के अंपायर जितेंद्र बघेल, पवन दीप,सुनील पाठक एवं अभिषेक शर्मा, स्कोरर जे पी सिंह, संजय हैरिस तथा कमेंटेटर आशीष शर्मा रहे।

इस अवसर पर एससीआरएमयू ब्रांच (ई एम एस -11) के शाखा अध्यक्ष श्री शशि कपूर, ई सी सी सोसायटी के डायरेक्टर श्री गोपाल कुमार रायकवार शाखा नंबर एक के अध्यक्ष श्री संजीवन राय, इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, क्रिकेट सचिव बृजेंद्र यादव, संतोष वर्मा, नीरज वर्मा, जितेंद्र रायकवार, अमित थापक, हरजीत सिंह, नीरज त्रिपाठी, नंदकिशोर ,शरीफ खान, गौरव सेंगर, मोहम्मद वहीद, नितेश गुप्ता, तेज सिंह मीणा, मोहम्मद शकील आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।