झांसी । 10 मार्च को महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेल्वे के झांसी मन्डल में आगमन पर शाखा TRS DSL ने मांगों संबंधित 07 सूत्रीय ज्ञापन इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी में TRS DSL के सभी पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य सहित सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड के कर्मचारियों को मिलने वाला ड्रेस अलाउन्स, इलेक्ट्रिक तथा डीजल में दिन प्रतिदिन बढ रहे लोको होल्डिंग को कम करना, डीजल लोके शेड से शेष 20 नग इलेक्ट्रिक लोको का स्थानान्तरण करना, CMA को CMS में पदोन्नति करना,TRS में Mutual Transfer पर आने वाले कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची मे व्याप्त विसंगतियां को दूर करना, डीजल लोको शेड में अन्दर आवागमन हेतु अन्डरब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने आदि मुद्दों को GM/NCR के समक्ष पुरजोर तरीके से शाखा ने रखा।
महाप्रबंधक ने उक्त मुद्दों को हल करने हेतु सकारात्मक जबाव तथा नियमों के अन्तर्गत कार्य हो ये सुनिश्चित करने का भी आश्वासन शाखा TRS DSL को दिया।













