झांसी। जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग की जनपद में गठित टीमों द्वारा निरंतर प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में सोमवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक मनोज कुमार श्रीवास्तव मय स्टाफ द्वारा थाना बड़ागांव तथा थाना बबीना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु टाकोरी डेरा, गोरा मच्छिया डेरा, ख़ैलार व भेल में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 658 लीटर कच्ची/देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्यवाही में करीब 2000 किलोग्राम कहां मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान लोगों को अवैध शराब के बारे में जागरूक किया गया। जनपद की मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों व मदिरा दुकानों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मदिरा पान करते लोगों को खदेड़ा गया।