झांसी। एनपीएस के विरोध में एआईआरएफ के आवाह्न पर एनसीआरएमयू के तत्वाधान में शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच झांसी द्वारा डिप्टी सी एम एम जीएसडी स्टोर डिपो झांसी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित भारी संख्या में रेल कर्मियों ने एनपीएस को हटाने का संकल्प लिया एवं एनसीआरएमयू में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम में सहायक मंडल सचिव आर पी सिसौदिया, शाखा अध्यक्ष शशी कपूर, डी के राठौर, संजय तिवारी, मनोज अग्रवाल, मो हलीम, हनीफ, हेमंत कुमार, हिम्मत सिंह, आर एस चौहान, राम शंकर,राम नरेश यादव,वाल्टर,राज कुमार,सरोज, विजय कुमार, विजय मीना, राम गोपाल, हेमंत सैनी, सरिता श्रीवास्तव, मंजू निवेरिया, रंजना शक्या, छाया, रितु, निर्मला, मालती, गायत्री सेंगर, गीता, निर्मल पाल, पी के गोस्वामी, अनुपम दुबे, भगवत नारायण, राजीव खरे, सुनील, राजपूत, नरेंद्र देव सहित अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।