झांसी। रेलवे में “स्वच्छ पखवाड़े-2022” के अन्तर्गत “स्वच्छ नीर दिवस” मनाया गया | इस दौरान झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, बाँदा, खजुराहो,  दतिया, डबरा  सहित झांसी मण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए सभी नलकूप, वाटर बूथ, वाटर कूलर्स के अन्दर बाहर चारों ओर से उच्च स्तरीय साफ़-सफाई सुनिश्चित करायी गयी |

उक्त अभियान के कुशल संचालन हेतु सभी स्टेशनों पर अधिकारी नामित किये गए, जिनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया I स्वच्छता अभियान के साथ-साथ सभी कैटरिंग स्टाल तथा वाटर बूथ पर वाटर सैंपलिंग तथा आवश्यकतानुसार क्लोरीनेशन भी कराया गया |

 स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –   

23.09.22 एवं 24.09.22 को ‘स्वच्छ नीर दिवस’,  25.09.22 को ‘स्वच्छ आहार दिवस’, 26.09.22 (आवासीय कॉलोनी ) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’, 27.09.22 एवं 28.09.22 (कार्य स्थल एवं कार्यालय) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’, 29.09.22 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’,  30.09.22 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा I

इस दौरान दैनिक रूप से विभिन्न गतिविधियों तथा जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक, रैली, सभी स्टेशनों पर बैनर, बोर्ड आदि माध्यमों से जनमानस तथा रेलयात्रियों के मध्य स्वच्छता बनाए रखने हेतु सन्देश दिया जा रहा है | इस दौरान श्रमदान करते हुए अनावश्यक घास आदि को काटा जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर सम्पूर्ण रेलवे क्षेत्र को हरित किया जा रहा है | स्वच्छता पखवाड़े के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, चिकित्सालय, स्वास्थ्य इकाइयों सहित सभी वाटर बूथ तथा खानपान इकाइयों पर भी स्वच्छता तथा गुणवत्ता की जांच की जा रही है | मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है |