आबकारी विभाग ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान

झांसी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री एवं तस्करी रोकने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में 25 अक्टूबर को आबकारी विभाग झांसी द्वारा जनपद के शराब/बियर की फुटकर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए आबकारी ऐप की सहायता से एवं भौतिक रूप से भी सत्यापन किया गया। साथ ही जनपद में गठित पांच टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अलग-अलग टीमों द्वारा टपरियन हंसारी, राजगढ़, बिजौली पहाड़ियां, एरच पुल के नीचे, डेलीग्राम, ग्राम शंकरगढ़ व डेरा भकौरा, झबरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 80 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। झांसी-गुरसराय-गरौठा हाइवे पर स्थित ढाबों की चेकिंग की गई।

इस कार्यवाही में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी तथा सोनीबाला जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 झांसी के साथ पुलिस थाना एरच की पुलिस फोर्स एवं आबकारी सिपाहीगण मौजूद रहे।