आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले फंसे

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संबंधित पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशन दिए गए हैं।
उक्त के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फोर्स तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया गया। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु अपील की गयी।
इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद में 8 अभियुक्तों के विरुद्ध 8 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी, जिसमें गाड़ियों में राजनैतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार करने के संबंध में थाना नवाबाद पर 7 अभियोग तथा सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र बबीना के भावी विधायक पद के प्रत्याशी यशपाल यादव के द्वारा प्रलोभन देकर फेसबुक पर उसकी पोस्ट करने के संबंध में 1 अभियोग थाना बरुआसागर पर पंजीकृत किया गया है।