झांसी। विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ, मंडल झांसी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कृष्णानंद तिवारी, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ के मुख्य आतिथ्य एवं रविंद्र कौशिक, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के विशिष्ट आतिथ्य में आरपीएफ मित्र योजना समिति झांसी की संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आरपीएफ थाने पर आयोजित किया गया।
सहायक सुरक्षा आयुक्त कृष्णानंद तिवारी ने आरपीएफ मित्र योजना समिति, झांसी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न त्योहारों के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के दृष्टिगत समय समय पर यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु आरपीएफ मित्र सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। रविंद्र कौशिक, प्रभारी निरीक्षक ने अवगत कराया कि पूरे भारतवर्ष में आरपीएफ मित्र योजना समिति का गठन किया गया था किंतु चंद चुनिंदा जनपदों में जिसमें झांसी जनपद प्रमुख है, द्वारा विभिन्न अवसरों पर चाहे वह यात्री जागरूकता अभियान हो अथवा ज़हर खुरानी के प्रति जागरुकता, स्वच्छता अभियान हो अथवा अन्य कोई भी अवसर हो रेलवे स्टेशन झांसी पर आरपीएफ मित्र योजना समिति की प्रमुख भागीदारी रहती है।
आरपीएफ मित्र आनन्द कुमार सक्सेना एवं डॉ शील कोपरा द्वारा अतिथिगणों को बैज लगाकर स्वागत किया गया। तदोपरान्त लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर अध्यक्ष ला. आनन्द कुमार सक्सेना एवं पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी द्वारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मित्र योजना के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं नवीन परिचय पत्र भेंट किया गया। उक्त अवसर पर पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, आनन्द कुमार सक्सेना, डॉ. शील कोपरा, अतुल अग्रवाल किलपन, सत्येन्द्र तिवारी, संतोष कुमार गौड़, शाकिर खान मंसूरी, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, दीप चंद, प्रकाश मिश्रा, इंद्रपाल सिंह खनूजा, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, जुगल किशोर कुशवाहा, रासिद, संदीप साहू, लतेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी द्वारा किया गया।