झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की कारखाना मण्डल की बैठक मनीष खरे की अध्यक्षता में हुई जिसमें महामंत्री हेमन्त कुमार विश्वकर्मा, विभाग प्रमुख सी.के. चतुर्वेदी एवं रोडवेज के अध्यक्ष रमाकान्त सचान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

महामंत्री ने बताया कि रेलवे में रेल बढ़ी, ट्रैक बढ़ी, कारखाने बढे, रेलगाड़ियां बढ़ी लेकिन रेल कर्मचारी कम होता जा रहा है, जिससे कर्मचारी व पर्यवेक्षक बहुत ही तनावपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहे हैं, इन समस्याओं के लिये दोनों मान्यता प्राप्त संगठन जिम्मेदार हैं इसलिये आज इन दोनों संगठनों के पदाधिकारी अपने अपने पदों को त्यागकर UMRKS की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

बैठक में कारखाना शाखा नं. 02 का गठन किया गया जिसमें हेमन्त नायक को शाखा अध्यक्ष, रविकान्त अग्निहोत्री को शाखा सचिव, ब्रजेश कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, नीरज प्रजापति को संगठन मंत्री, दीपक महाजन व रविनेश कुमार पटेल को उपाध्यक्ष, अंशुल जैन, रोहित कुमार व संदीप दत्त को सहा. सचिव चयनित किया गया। राजीव राय, सौरभ दीक्षित, कपिल पाठक, राजेन्द्र अरविन्द साहू को कार्यसमिति सदस्य चुना गया।

सभा में वक्ताओं और चयनित पदाधिकारीयों के अतरिक्त सर्वेश कुमार, रामहेत मीणा, मोहसिन अली, राहुल जाट, कपिल शिवहरे, मीठालाल मीणा, पंकज देवधर, संजीव वर्मा, नीरज शिवहरे, सतोश राठौर, विवके कुणाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन कारखाना मण्डल मंत्री दयानिधि मिश्रा ने किया ।