झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडी संख्या 22194/93 ग्वालियर – दौंड साप्ताहिक एक्सप्रेस में ग्वालियर स्टेशन से 22 जुलाई से तथा दौंड स्टेशन से 23 जुलाई से 01 LWS (अनारक्षित द्वितीय श्रेणी) कोच के स्थान पर 01 LWACCNE (LHB एसी थ्री टियर इकॉनमी) कोच लगाया जा रहा है |

इसी प्रकार गाडी संख्या 22199/22200 ग्वालियर- बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस में ग्वालियर स्टेशन से 26 जुलाई से तथा बलरामपुर स्टेशन से 27 जुलाई से 01 LWS (अनारक्षित द्वितीय श्रेणी) कोच के स्थान पर 01 LWACCNE (LHB एसी थ्री टियर इकॉनमी) कोच लगाया जा रहा है |

झांसी -ललितपुर स्पेशल के समय में परिवर्तन
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है की झाँसी-बीना रेलखंड पर तेज़ी से चल रहे तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते गाडी संख्या 01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ललितपुर स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) को रिशेड्यूल करते हुए 30 सितंबर 23 तक 06:15 बजे के स्थान पर 07:45 बजे चलाया जायेगा |