झांसी। जनपद में ऐसे पेंशनर जो वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/निःशक्तजन (विकलांग) पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, किन्तु उनका नाम किसी राशन कार्ड में नहीं है, के राशन कार्ड बनाये जाने/यूनिट के रूप में सम्मिलित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र ने उपरोक्त पेंशनरों को सूचित किया है कि वह तत्काल अपना राशन कार्ड बनाये जाने अथवा यूनिट के रूप में सम्मिलित किए जाने हेतु नगर निगम झांसी क्षेत्रान्तर्गत जिला पूर्ति कार्यालय झांसी एवं तहसील क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित तहसील के आपूर्ति अनुभाग में अपना ऑनलाइन आवेदन कराकर प्रस्तुत करें ताकि उनको एन0एफ0एस0ए0 योजना का राशन कार्ड जारी किया जा सके तथा उनको पेंशन प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो।
गौरतलब है कि जनपद झांसी में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना में 6511, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला पेंशन योजना (विधवा) में 5288 तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित निःशक्तजन पेंशन (विकलांग) में 1138, ऐसे लाभार्थी उभरकर आये हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित नहीं है अर्थात उनका न तो कोई राशन कार्ड बना है और न ही यूनिट के रूप में किसी राशन कार्ड में सम्मिलित है।