झांसी। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 वर्ष बाद मायके से ससुराल लौटी पत्नी ने बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने पहुंच कर पति के साथ मारपीट कर दी तो साली और साले भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी जीजा पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पलरा में विगत रात हुई घटना चर्चा में है। गांव के रहने वाले मुकेश श्रीवास ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन उसकी पत्नी रिंकी पिछले 10 साल से मायके में रह रही थी। अचानक वह बीती रात बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने ससुराल पहुंच गयी। रिंकी अपने भाई, बहन और आधा दर्जन मायके पक्ष के लोगों के साथ घर आई थी। इसी दौरान बकरे की बलि को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर मुकेश की जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित मुकेश ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध हैं और शादी के शुरुआती तीन साल साथ रहने के बाद वह लगातार महोबा में रह रही थी। अब 10 साल बाद अचानक ससुराल लौटकर उसने संपत्ति में बराबर हिस्सेदारी की मांग शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़े को शांत कराया और उल्दन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिलहाल दस वर्ष बाद लाव-लश्कर के साथ पत्नी के ससुराल पहुंच कर मारपीट करना सवाल खड़े कर रहा है।







