अनियंत्रित तेज रफ्तार बस पलटी, 20 बच्चे घायल
झांसी। सोमवार सुबह जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में ग्राम बाबई और बरोदा के बीच अनियंत्रित होकर मायानंद स्कूल की बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट जाने चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त बस में से बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में बस में सवार 20 स्कूली छात्र घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर बच्चों को चीख-पुकार करते छोड़ कर बस चालक बलवीर सिंह उर्फ बब्बा भागने में सफल रहा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया।
घटना में घायल छात्र-छात्राओं की सूची –
विवेक पुत्र अरविंद, ग्राम कुइया, अंकित पुत्री चतुर्भुज, ग्राम बरोदा, नीलम गोस्वामी पुत्री गणेश जी प्रसाद, ग्राम बरोदा, अक्षय कुशवाहा पुत्र हरिनारायण, ग्राम कुइया, आभा वर्मा पुत्री राजेंद्र प्रसाद, ग्राम बरोदा, अनन्या (पुत्री रविकांत, ग्राम कुइया, पूनम पुत्री हरीश, ग्राम कुइया,
शिवानी पुत्री लोक सिंह, ग्राम कुइया, शिखा पुत्री देवेश कुमार, ग्राम बरोदा, शिवानी पुत्री देवेश कुमार, ग्राम बरोदा, मोना पुत्री हरि शरण, ग्राम कुइया, इशांत पुत्र दिनेश वंशकार, ग्राम कुइया, राजवीर पुत्र संतोष बरार, ग्राम कुइया, वर्षा पुत्री रमाकांत गोस्वामी, ग्राम बरोदा, विशाल गोस्वामी पुत्र रमाकांत, ग्राम बरोदा, निकेत पुत्री प्रहलाद, श्रुति पुत्री प्रहलाद, संस्कार पुत्र कोक सिंह, रितिक पुत्र विजय सिंह, प्रिंस पुत्र मानवेन्द्र सिंह बताऐ गये हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोंठ के एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और घायल बच्चों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोंठ सर्किल पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। बस चालक और मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषियों को उचित दंड मिले, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वाहनों की रफ्तार पर लगे अंकुश
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में स्कूल बसों व अन्य वाहनों की तेज रफ्तार व यातायात नियमों, सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। लगभग एक माह पूर्व भी पूंछ हाईवे पर सरस्वती ज्ञान मंदिर की स्कूल बस पलट गई थी, जबकि कुछ वर्ष पहले विनायक स्कूल की बस ने एक छात्रा को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।