एमपी से लोडर से पशु चोरी कर कसाई मंडी जा रहे थे बदमाश
झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र के बाजना में रविवार रात में पुलिस व बदमाशों के बीच चली गोलियों से इलाका दहल गया। मुठभेड में शातिर पशु तस्कर, गैंगस्टर रसीद उर्फ पिस्टन पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया और साथी ने जान बचाने को हाथ खड़े कर सरेंडर कर दिया।
दरअसल, सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर रविवार देर रात मध्य प्रदेश से पशुओं की चोरी कर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर और रक्सा थाना पुलिस प्रभारी परमेंद्र सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ अपराधियों की धर पकड़ में लग गए तभी रक्सा क्षेत्र में ग्राम बाजना के पास एक लोडर आती दिखाई दी। जिसमें भैंस भरी हुई थी। दोनों टीमों ने ने लोडर को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देख लोडर में सवार शातिर अपराधी रसीद उर्फ पिस्टन निवासी कपूर टेकरी और उसका साथी सलमान ने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग कर दी।
इस मुठभेड में एक गोली रसीद उर्फ पिस्टन के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। वहीं पुलिस से घिरा देख कर रसीद के साथी सलमान ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक रसीद उर्फ पिस्टन पर चालीस से अधिक गैंगस्टर, हत्या, चोरी, पशु चोरी आदि जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है। साथ ही उसके साथी सलमान पर पशु चोरी, घरों में चोरी के मामले भी दर्ज है।
पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वह लोग मध्यप्रदेश से बरामद की गई भैंसे चोरी कर ल रहे थे। वह लोग पशु चोरी कर उन्हें वध के लिए कसाई मंडी ले जाते है। पुलिस ने उनके कब्जे से लोडर, छ भैंस, तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।