बैंकर्स, वर्कशॉप, सीएमएलआर भी विजयी रही

झांसी।रेलवे इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग में सोमवार को लोको पायलट सुपरकिंग्स की ओर से गौरव ने शानदार शतक जड़ कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं अन्य मैचों में सीएमएलआर, बैंकर्स एवं वर्कशॉप रॉयल ने जीत हासिल की।
पहला मुकाबला एसपीएफ और वर्कशॉप रॉयल के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप रॉयल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 170 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार ने 55 और केदार मीना ने 52 रनो की पारी खेली।ज़बाब में आरपीएफ की टीम 15 ओवर में सिर्फ 112 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 58 रनों से हार गई।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अजय कुमार रहे।

दूसरा मुकाबला बैंकर्स और सी एंड डब्लू चैंपियन के बीच खेला गया। जिसमें बैंकर्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 150 रन बनाए। जिसमें हृदेश शर्मा ने 73 रन और मोहित त्रिपाठी ने 52 रन बनाए। जवाब में सी एंड डब्लू चैंपियन की पूरी टीम 121 रनों पे ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 29 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मोहित त्रिपाठी रहे।

तीसरा मुकाबला सीएमएलआर और कंट्रोल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सीएमएलआर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 153 रन बनाए।जिसमें सचिन कुमार 57 रनों की पारी खेली। ज़बाब में कंट्रोल की टीम ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी और ये मुकाबला 12 रनों से हार गई। रोहित कुमार ने 4 विकेट लिए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सचिन कुमार रहे।

चौथा मैच लोको पायलट सुपर किंग्स और कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया। जिसमें लोको पायलट सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 175 रन बनाए। जिसमें गौरव ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाए। जवाब में कंस्ट्रक्शन की पूरी टीम 91 रनों पर ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 84 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच गौरव रहे।

सभी मैचों में एम्पायर जितेंद्र मीना एवम् दीपक मीना रहे स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर जलधारी मीना रहे। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य रतन, भगत, लोकेश मीना मौजूद रहे।