– गैस कटर से काट कर शवों को बाहर निकाला गया 

Jhansi झांसी-कानपुर हाईवे पर थाना चिरगांव क्षेत्र के करगुआं में शनिदेव मंदिर के पास रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक कार का टायर फट जाने से भीषण हादसा हो गया। कार सवार महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे दोनों शव को गैस कटर से काट कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

बताया गया है कि दोपहर करीब 12 बजे मध्य प्रदेश के दतिया से झांसी होते हुए अर्टिका कार क्रमांक UP 78 DP-7008 तेज रफ्तार कार कानपुर की ओर जा रही थी। कार में तीन महिलाएं व तीन पुरुष सवार थे। जैसे ही कार करगुवां में शनिदेव मंदिर के पास पहुंची तभी कार का अगला टायर जोरदार आवाज के साथ फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर पहुंच गई। उसी समय सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। उससे जोरदार आवाज के साथ कार टकरा गई। ट्रक से टकरा कर कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस घटनाक्रम में कार में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार मृतकों के नाम किरन मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा, कुसुम लता पत्नी ई डी अवस्थी, नीलम तिवारी व सुरेश चन्द्र तिवारी सभी निवासी कानपुर नगर एवं घायलों के नाम महेश चन्द्र तिवारी पुत्र अनंत कुमार तिवारी निवासी उन्नाव, राकेश मिश्रा निवासी कानपुर बताए गए हैं। घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा है। वहीं, अंदर फंसे शव को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला गया।