झांसी। विधि विभाग बुंदेलखंड कॉलेज, झाँसी के विधि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विधि प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके आधार पर सोनम अहिरवार को मिस फ्रेशर तथा मदन अनुरागी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. एल.सी. साहू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश जितेंद्र यादव तथा विशिष्ट अतिथि शरद कुमार चौधरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी, ईश्वर शरण कन्नौजिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाँसी रहे। इस अवसर पर जितेंद्र यादव ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए दिन प्रतिदिन की दिनचर्या पूछा तथा समय को उपयुक्त कार्यों में लगाने के उपाय सुझाए साथ ही अपनी छात्र जीवन संघर्ष को साझा किया और कहा कि जब लक्ष्य/साध्य को प्राप्त करने की लगन, दृढ़ संकल्प हो तो साधन का अभाव महत्वहीन हो जाता है साथ ही गुरुओं की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
शरद कुमार चौधरी ने कहा कि हम सभी सामाजिक प्राणी हैं इसलिए हमें सामाजिक संवेदनाओं को समझना चाहिए और अपने क्षमता तथा योग्यता अनुसार सामाजिक योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। ईश्वर शरण कनौजिया ने विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। डॉ. डी.पी. गुप्ता ने विधि विभाग के गौरवशाली इतिहास को छात्र-छात्राओं से साझा करते हुए मूल्यों, परंपराओं को आगे बढ़ाने की अपील की। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने मिशन शक्ति के बारे में चर्चा करते हुए बच्चियों के सुरक्षा एवं शिक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता जैसे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजीत गुप्ता एवं आभार प्रोफेसर एल.सी. साहू ने अपने जीवन के कठिन चुनौतियों एवं संघर्षों को साझा किया और कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपने संबंधियों एवं मित्रों की संख्या कम कर एकाग्रचित होकर सत्त अध्ययन करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार प्रजापति, संजीव शेखर सिंह, आदित्य कुमार सिंह, विकास कटियार, डॉ. नीता राय, कल्पना सिंह तथा कर्मचारीगण मनोज बाजपेई, अरशद अहमद सहित विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।