डॉ. संदीप सरावगी बुंदेलखंड के गरीबों, वंचितों के मसीहा स्वरूप : योगी सत्यनाथ

शिमला में लाला हरदौल नाटक की रही धूम, दो बड़े खिताब हासिल कर बुंदेलखंड का परचम लहराया

झांसी। भाभी जी घर पर हैं” फेम मनमोहन तिवारी वरिष्ठ रंगकर्मी रोहताश्व गौड़ के पिता सुदर्शन गौड़ की पुण्य स्मृति में आयोजित AIAA 68 वें आल इण्डिया ड्रामा एण्ड डांस कंप्टीशन शिमला में तरकश लोक कला एवं जनकल्याण समिति झांसी ने “लाला हरदोल” नाटक की सफलतम प्रस्तुति दी। देश के 20 प्रान्तों से आए वरिष्ठतम रंगकर्मियों के बीच बुन्देली लोकदेव पर आधारित नाटक “लाला हरदौल” ने ’बैस्ट डिसिप्लिन प्ले’ और ’बैस्ट स्टाइलिश कॉस्ट्यूम’ का अवार्ड हासिल कर झाँसी और बुन्देलखण्ड को गौरवान्वित किया ।

इसी उपलब्धि के लिए संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर तरकश लोक कला एवं जनकल्याण समिति झांसी द्वारा “लाला हरदोल” नाटक की सफलतम प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने सम्मानित किया। बुंदेलखंड का नाम गौरवान्वित करने वाले कलाकारों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत निरूपित किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों एवं कलाकारों को संघर्ष सेवा समिति सदैव प्रोत्साहित करने का कार्य करती है, और आगे भी करेगी।

तरकश लोक कला के संरक्षक संजय (राष्ट्रवादी) ने कहा कि संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी द्वारा कलाकारों को सम्मानित करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। योगी सत्यनाथ ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी बुंदेलखंड के गरीबों, वंचितों के लिए मसीहा स्वरूप हैं, विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों, कलाकारों, छात्रों सहित अन्य लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से बुंदेलखंड के दुखियों की पीड़ा को कम कर राहत देने का कार्य किया है।

परिचय: नाटक का लेखन/ निर्देशन महेन्द्र वर्मा ने किया। नाटक में जुझार सिंह की भूमिका में महेन्द्र वर्मा, लाला हरदौल सौरभ आजाद, रानी चंपावती डौली ठाकुर, सेनापति पहाड़ सिंह संजय राष्ट्रवादी, दीवान धर्मेन्द्र सेन, कादिर खान राघवेन्द्र सिंह, मालदेव अंकुर चाचरा, घोषक माता प्रसाद शाक्य, मालती डॉली शाक्य, शाही दूत ऋषि कुशवाहा एवं संगीत सीताराम कुशवाहा व हर्षित झा, टीम मैनेजर संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री नरेश चन्द्र अग्रवाल थे।

इस दौरान संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) विनोद वर्मा, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, सतेंद्र राय, अनुज प्रताप सिंह, हाजरा रब, मीना मसीह, नीलू रायकवार आदि मौजूद रहे।