झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल मंत्री भानुप्रताप सिंह चंदेल, विवेक चढ्ढा, टी पी सिंह, इन्द्र विजय सिंह, संजीव नायक, संजीवन राय, अश्विनी गोस्वामी, मनीष मिश्रा, राजेश (छोटू), रविन्द्र मोहन श्रीवास्तव, घनश्याम श्रीवास, मोहम्मद उमर खान, महेन्द्र सेन द्वारा महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेल प्रमोद कुमार के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगमन पर विविध समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
1) पुरानी पेंशन के लिए पात्र सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एन पी एस में सेवानिवृत्त करने के उपरांत कोई स्पष्ट नीति न होने के कारण कर्मचारी दर दर भटकने के लिए मजबूर हैं, इस संबंध में शीघ्र ही स्पष्ट नीति बनाई जाए |
2) डीजल शेड ग्वालियर के बंद होने के बाद कर्मचारियों को ग्वालियर में ही समायोजित किया जाए |
3) विद्युत विभाग में किए जा रहे मनमाने स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए |
4) इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेन कैटेगरी के स्थानांतरण आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए एवं ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी में दिए गए गुणवत्ताहीन जूतों की धांधली की जांच कराकर उच्च गुणवत्ता युक्त जूते वितरित कराए जाएं |
5) रनिंग कर्मचारियों के लाइन बाक्स बंद करने से पूर्व लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को दिया जाने वाला पर्सनल स्टोर लोकोमोटिव एवं ब्रेक यान में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए |
6) झांसी मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले विश्राम गृह जैसे इटारसी, निजामुद्दीन, कानपुर एवं प्रयागराज में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए |
7) मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में मरीजों के प्रतिपूर्ति दावा के प्रकरणों का निस्तारण इस मद में राशि उपलब्ध न होने के कारण लंबित है | ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा की गई।