– अप्रेंटिस ने किया प्रदर्शन, आरोपी एमसीएम व टेक्नीशियन निलंबित

झांसी। 23 फरवरी को लगभग 14:30 बजे झांसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन) स्टेशन की सिक लाइन में प्रशिक्षु टेक्नीशियन (अप्रेंटिस) श्रीकेश कुमार व अजीत के साथ कार्य के दौरान सीएनडब्लू विभाग के एमसीएम नरेंद्र श्रीवास्तव एवं टेक्नीशियन राजेश कुमार द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट की गई । इस घटनाक्रम से रेल संबंधित विभाग में कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया।

उक्त घटना के विरोध में लगभग 17:00 बजे दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षु टेक्नीशियन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी पर इकट्ठे हुए तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया l सूचना मिलने पर मौके पर आरपीएफ झांसी स्टेशन के निरीक्षक स्टाफ के साथ तथा सिविल पुलिस पहुंच गई।

इस दौरान आक्रोशित प्रशिक्षु टेक्नीशियन द्वारा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने बाबत हस्ताक्षरित लिखित शिकायत पत्र सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता को दिया गया। इस मामले में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद सभी प्रशिक्षु वापस चले गए l सूत्रों से पता चला है कि उक्त दोनों दोषी अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया हैl