खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की छापा मार कार्यवाही, 15 नमूने संग्रहीत 

झांसी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी झांसी के आदेशानुसार रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर मिलावटी मिठाई आदि के खिलाफ विशेष छापामार अभियान चलाया गया।

इसके अन्तर्गत अभिहित अधिकारी द्वारा गठित खाद्य सचल दल द्वारा 30 अगस्त को खोया मण्डी गांधी रोड शहर, बस स्टैण्ड, इण्डस्ट्रीयल एरिया बिजौली एवं मऊरानीपुर, झांसी में छापामार कर विविध प्रतिष्ठानों से कुल 15 नमूनें जिसमें 01 छेना, 01 खोया, 04 दूध, 01 पनीर, 06 बर्फी 01 पेडा एवं 01 बालूशाही जॉच हेतु संग्रहित किये गये।

अभियान के दौरान बस स्टैण्ड झांसी पर एक बस से लगभग 103 क्विंटल खोया जब्त किया गया, जिसका कोई मालिक न मिलने के कारण उस खोये को सीज कर दिया गया। 20 विक्रय प्रतिष्ठानों के सघन निरीक्षण किये गये जिनमें से 15 विक्रय प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना नोटिस जारी किये गये एवं बाजारों में स्थित अन्य मिष्ठान भण्डारों का निरीक्षण कर मिठाईयों की निर्माण तिथि एवं उपभोग अवधि को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये।