पत्नी व बेटे को लेने स्टेशन पहुंचा था पुलिसकर्मी
झांसी। छतरपुर स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान टीटीई से अभद्र व्यवहार करने पर मप्र पुलिस के आरक्षी को निलम्बित कर दिया गया। प्लेटफार्म पर बिना टिकट आरोपी आरक्षी ने टीटीई से गाली-गलौज व जेल में बंद करने की धमकी दी थी। इस मामले को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए एसपी छतरपुर को जानकारी दी। इसके पश्चात तत्काल प्रभाव से एसपी छतरपुर ने आरक्षी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
दरअसल, उप मुख्य टिकट निरीक्षक संदीप तिवारी महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। विगत दिवस वह छतरपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी गाड़ी संख्या 22163 महामना एक्सप्रेस छतरपुर रेलवे स्टेशन पर आकर रुकने पर गाड़ी से उतरे यात्रियों के टीटीई संदीप तिवारी द्वारा टिकट चेक किए जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति को रोका और उससे टिकट मांगा।
टीटीई का आरोप है कि टिकट मांगने को लेकर सिपाही भड़क गया। सिपाही ने अपना नाम अविनाश रजक बताते हुए कहा कि वह छतरपुर पुलिस लाइन में तैनात है। वह बिना टिकट यात्रा कर रहा था, हिम्मत है तो उसे पकड़कर दिखाए। इस पर टीटीई ने सिपाही से कहा कि बिना टिकट यात्रा करना नियम विरुद्ध है, जुर्माना वसूला जाएगा। यह बात सुनते ही सिपाही आग बबूला हो गया और कहने लगा कि हिम्मत तो उससे जुर्माना वसूलकर बताए जेल भिजवा दूंगा।
टीटीई का आरोप है कि इस दौरान सिपाही ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से उक्त प्रकरण की वीडियो रिकार्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद सिपाही स्टेशन पर ही टीटीई को धमकी देकर चला गया। इस घटना की सूचना टीटीई संदीप तिवारी ने कॉर्मिशयल कंट्रोल व संबंधित रेल अधिकारियों को दी। साथ ही घटना की लिखित शिकायत जीआरपी चौकी छतरपुर व सिविल पुलिस छतरपुर को भी दी।
जानकारी होने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित टीटीई से फोन पर संपर्क कर घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक छतरपुर और पुलिस अधीक्षक जीआरपी जबलपुर से फोन पर बात की ओर पत्र लिखकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को कहा।
पत्नी व बेटे को लेने स्टेशन पहुंचा था पुलिसकर्मी
दरअसल, आरोपी पुलिस कर्मी ट्रेन से आई पत्नी व बेटे को लेने स्टेशन पहुंचा था। इस दौरान टीटीई ने उससे प्लेटफॉर्म टिकट मांगा। इसे लेकर पुलिसकर्मी भड़क गया और बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान पुलिसकर्मी की पत्नी बीच-बचाव करती रही। लेकिन विवाद और बढ़ता गया। वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और पुलिसकर्मी को बाहर ले गए।
एसपी छतरपुर ने आरक्षी को किया निलंबित
एसपी छतरपुर अमन जैन ने कहा कि इस घटना को उन्होंने गंभीरता से लिया है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा से फोन पर बात की। तत्पश्चात दोषी सिपाही अविनाश रजक को निलंबित कर दिया। साथ ही उक्त मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसपी छतरपुर का कहना है कि इस तरह की हरकत गलत है। ऐसे सिपाही के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।













