Oplus_16908288

ऑर्थोपेडिक क्लब झांसी व इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का “बोन एंड जॉइंट वीक”

झांसी। ऑर्थोपेडिक क्लब झांसी व इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में “बोन एंड जॉइंट डे” के उपलक्ष्य में 4 से 10 अगस्त तक “बोन एंड जॉइंट वीक” का आयोजन करने जा रहा है। यह गतिविधि पूरे देश भर में एक साथ मनाई जा रही है।

उक्त जानकारी झांसी आर्थोपैडिक क्लब के सचिव डा .मयंक बंसल ने बंसल हास्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। अपने बताया कि इस वर्ष की थीम ओल्ड आज गोल्ड है। इस थीम के अंतर्गत, बुजुर्गों की हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ हड्डियाँ कमजोर होना, जोड़ो में दर्द या जकड़न जैसी समस्याएँ आम हो जाती हैं। इस सप्ताह का उद्देश्य न केवल हड्डियों को मजबूत बनाना है बल्कि गिरने और फ्रैक्चर की रोकथाम पर भी जागरूकता फैलाना है।

झांसी में इस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 4 अगस्त को सतत चिकित्सा शिक्षा संगोष्ठी मेडिकल कॉलेज झांसी में प्रधानाचार्य डा.मयंक सिंह के आतिथ्य में होगी। मंगलवार 5 अगस्त को सिविल अस्पताल में आयोजित गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधार पाण्डेय एवं डा.राजीव भदौरिया बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।

बुधवार 6 अगस्त को चिरंजीव अस्पताल में 60 वर्ष से अधिक आयु के लिए निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप एवं गुरुवार 7 अगस्त को बंसल अस्पताल में निःशुल्क बीएमडी जांच (हड्डियों की ताकत जाँचने की टेस्ट – ऑस्टियोपोरोसिस के लिए) कैंप आयोजित होगा। शुक्रवार 8 अगस्त को झांसी रानी रोटरी क्लब के सहयोग से वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों की निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल एवं आवश्यकता अनुसार ऑर्थोपेडिक बेल्ट इत्यादि के वितरण किया जायेगा। शनिवार 9 अगस्त को पुन: बंसल अस्पताल में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने के संबंध में संगोष्ठी आयोजित होगी।

इसी क्रम में 60+ मरीजों के लिए निशुल्क ओपीडी, व आवश्यकतानुसार एक्स रे, ब्लड शुगर, बीपी आदमी की जांचें 5अगस्त को मां वैष्णो हॉस्पिटल, 6 अगस्त को चिरंजीव हॉस्पिटल एवं 7 अगस्त को बंसल हॉस्पिटल में की जायेंगी। वार्ता के दौरान मेडिकल कालेज के हड्डी विभाग के एचओडी डा. पारस गुप्ता एवं झांसी रानी रोटरी क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा रिछारिया भी मौजूद रहीं।