झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनायें दिन वा दिन बढ़ती जा रहा है और पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्र में असुरक्षा व दहशत का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व चोरों द्वारा मऊरानीपुर के ग्राम पठा में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण के साथ कारतूस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस चोरी का सुराग नहीं लगा था कि चोरों ने बसेरा सिटी में एक और घर में हाथ साफ कर दिए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढीमलोनी स्थित बसेरा सिटी निवासी अशोक कुमार गौतम ने बताया की वह रात्रि में अपने किराए वाले मकान में सोने के लिए गया हुआ था तथा सुबह जब वह घर पेड़ो में पानी देने आया तो घर के अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। तथा घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर और दो हजार रूपए चोरी मिले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।