बच्चे ही करते हैं देश के भविष्य का निर्माण : डॉ. संदीप सरावगी

झांसी। राजीव नगर नगरा स्थित दुर्गा कॉन्वेंट स्कूल 30 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर साक्षरता गोष्ठी एवं बच्चों को बैग वितरण कार्यक्रम समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य व पूर्व पार्षद इम्तियाज हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. संदीप सरावगी ने 120 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क बैग वितरण एवं 150 मेधावी छात्रों/छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि बच्चे भगवान की विरासत हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमे मिलकर काम करना होगा। वे देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा कॉन्वेंट के प्रबंधक भूपेंद्र खत्री ने किया। इस मौके पर शिवप्रताप तिवारी- वरिष्ठ ट्रैफिक चीफ वार्डन (विशिष्ट अतिथि), बलराम यागिक,
अम्बिका प्रसाद श्रीवालव – डिप्टी डिवीजनल वार्डन (नशा सुधार), सरोज यादव ( प्रमुख समाज सेविका), नीलम शर्मा, नीलम खत्री(प्रधानाचार्य), अंकिता याज्ञिक(बी. एड प्रशिक्षु), संध्या, वदिता, शानू श्रीवास, दीक्षा वर्मा, अभय नामदेव, स्नेहलता (सहा. अध्यापक), सुनीता, रेखा, प्रियांशी, ओंकार ठाकुर, अरुण आदि मौजूद रहे।