झांसी। थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत चिरगांव पुलिस व स्वाट, सर्वेलन्स पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसके छह साथी बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। बदमाशों के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त असलहा, कारतूस, 03 मोटर साइकिल तथा दो चोरी की घटना से सम्बन्धित सोने के आभूषण व नगदी बरामद हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 24 मई को करीब 03:00 बजे थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिरौना व सिमथरी के पास थाना चिरगांव पुलिस एवं स्वाट/सर्वेलन्स टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 7 बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश अतुल यादव निवासी माधवपुरा थाना भाण्डेर जनपद दतिया म0प्र0 गोली लगने से घायल हुआ है । घायल बदमाश की जान की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा साथी 06 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा-कारतूस, 03(दो पहिया वाहन) व थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में घटित चोरी की दो घटनाओं में चोरी गए सोने-चाँदी के आभूषण आदि बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अतुल यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी माधवपुरा थाना भाण्डेर जनपद दतिया (घायल)
2. गुलशन यादव पुत्र नीरज यादव निवासी पान्डोल थाना भाण्डेर जिला दतिया
3. इरसाद पुत्र फिरोज खाँ निवासी देवरा थाना चिरगांव जनपद झाँसी
4. रवि पाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी दुसापुर जिला भाण्डेर जनपद दतिया
5. राज यादव पुत्र नीरज यादव निवासी पान्डोल थाना भाण्डेर जिला दतिया
6. अभिषेक पुत्र प्रीतम निवासी गोपी खिरिया थाना भाण्डेर जनपद दतिया
7. अरमान पुत्र मंशाराम यादव निवासी सोप्ता थाना भाण्डेक जनपद दतिया
बरामदगी-
2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस-315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस ,6 जोड़ी मीड़ा ,03 सिक्के सिंगल पायल ,03 जोड़ी पायल ,03 जोड़ी विछिया ,कमर पेटी , 02 जोड़ी पायल ,1 सिंगल पायल 4600 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल।












