Oplus_16908288

झांसी। शनिवार को गुरसराय थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोच कर उसके कब्जे से पांच चोरी की बाइक एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत गुरसराय थाना पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम उस्मान खान निवासी मगरवारा कटेरा बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उससे गहराई से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए विविध स्थानों से उड़ाई गई पांच बाइक बरामद कर ली। बरामद की गई बाइक क्रमांक mp 36 ms 7769, MP36 जेड डी 8356, mp 36 जेड ई 6514, mp 16 md 8729, डी एल 8 scl 55 बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।